आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमी छात्राएं...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय।डोमरी रामनगर में शुक्रवार को प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को फ्रेशर पार्टी तथा बी.एस सी. तृतीय व बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन गया।

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमी छात्राएं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय।डोमरी रामनगर में शुक्रवार को प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को फ्रेशर पार्टी तथा बी.एस सी. तृतीय व बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन गया।

मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्रबंधक डाॅ. जयशीला पांडेय, उप प्रबंधक श्री मुकुल पांडेय, प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र तथा बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरी शाखा की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की। 

इस अवसर पर छात्रा करिश्मा पांडेय द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके बाद छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया तथा विजेता को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस दौरान महाविद्यालय की प्रबंधक डाॅ. जयशीला पांडेय  ने प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को बधाई तथा अंतिम वर्ष की छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

महाविद्यालय के उप प्रबंधक श्री मुकुल पांडेय, प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरी शाखा की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में मिस फ्रेशर आस्था (बी.कॉम), नैना यादव (बी.एस सी.), अवंतिका सिंह (बी.ए.) तथा मिस फेयरवेल का अवार्ड शीतल सोनी (बी.कॉम), साधना (बी.एस सी.) को प्रदान किया गया। दीवा ऑफ द डे पूजा पांडेय को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा ईशी सावरन ने किया।