फेसबुक पर फ्रॉड ने एडिशनल सीपी की तस्वीर इस्तेमाल कर बनाई फेक आईडी, रिपोर्ट करके करें ब्लॉक...
वाराणसी के तेजतर्रार एडिशनल सीपी संतोष सिंह की तस्वीर को इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड ने फेसबुक पर नई आईडी बना ली है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर फ्रॉडों की नजर फेसबुक पर पहले से रही है, लोकप्रिय अफसर या सेलिब्रेटी की पैरोडी आईडी बनाकर जनता को ठगने का वह काम करते रहे है. ऐसे में वाराणसी के लोकप्रिय अफसर एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह को यह जानकारी हुई तो तत्काल लोगों को इसकी जानकारी दी.
संतोष सिंह काफी पहले से फेसबुक पर सक्रिय है. ज्यादातर वह अपने व्यक्तिगत फोटो ही लोगों के बीच शेयर करते है. बीच-बीच में वह अपने कार्य की खबरों को भी शेयर करते है. शनिवार को उन्होंने एक दशक पूर्व अपनी पत्नी प्रार्थना सिंह के साथ की मेमोरी शेयर की. थोड़ी ही देर बाद उसी फोटो का इस्तेमाल कर एक आईडी "मिटकू किशन" के नाम से बन गई.
कुछ देर बाद ही इसकी जानकारी एडिशनल सीपी संतोष सिंह को हुई तो उन्होंने आईडी की लिंक अपने ओरिजनल प्रोफाइल पर शेयर करके फोटो का दुरुपयोग कर फेक आईडी बनाए जाने की जानकारी दी और अपने फॉलोअर को फेक आईडी रिपोर्ट करने की अपील की है.