चौकाघाट से नमो घाट तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन की तैयारियों अंतिम चरण में...

आगामी जी-20 की बैठक को लेकर चौकाघाट से नमो घाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

चौकाघाट से नमो घाट तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन की तैयारियों अंतिम चरण में...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में आगमी 11 से 13 जून तक G-20 की दूसरी बैठक होगी. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. चिलचिलाती धूप में अफसर सुबह से देर रात तक अपना पसीना बहा रहे है. कई बार हिदायद दिए जाने के बाद भी चौकाघाट स्थित लकड़ी मंडी में सड़क पर किए गए कब्जा हटाने जेसीबी के साथ अफसर पहुंचे.

राजेश कुमार अग्रवाल सहायक नगर आयुक्त ने बताया की इसके पहले भी अतिक्रमणकारियों को हिदायद की गई थी. इनके अतिक्रमण से कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. G-20 की बैठक में हिस्सा लेने सैकड़ों विदेशों मेहमान वाराणसी आ रहे है. ऐसे में स्वच्छ काशी-सुंदर काशी के साथ ही जाममुक्त काशी बनाने का प्रयास है. आज अतिक्रमण चौकाघाट से नमोघाट तक हटवाया गया है. आज अतिक्रमण हटाने में स्थानीय दुकानदारों का पूरा सहयोग मिला है.