BHU में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख की जालसाजी, कमरे में घुसकर दी धमकी...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर छित्तूपुर की युवती से लाखों रुपए की जालसाजी की गई है. आरोपितों ने युवती को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया, उसके बाद पैसे मांगे जाने पर तेजाब से जलाने की धमकी भी दी है.

BHU में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख की जालसाजी, कमरे में घुसकर दी धमकी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में क्लर्क की नौकरी के नाम पर डाफी नैपुराकला के रहने वाले तीन भाइयों ने मिलकर एक युवती से 1.20 लाख रुपए की जालसाजी कर ली है. युवती को जब पता चला तो उसने अपने पैसे की मांग करनी लगी जिसके बाद युवती को फर्जी बीएचयू का ज्वाइनिंग लेटर थमा दिए. आरोप है की फर्जी ज्वाइनिंग लेटर का पता लगने पर युवती ने पुनः पैसे वापस करने का दबाव डाला तो आरोपियों ने तेजाब से जला डालने की धमकी दी. युवती की तहरीर पर तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बताया जाता है की छित्तूपुर में आकांक्षा भारती रहती है. उसके भाई पवन शाह के दोस्त अजय गोंड और उसके दो भाई मुन्ना और चुन्ना गोंड है. अजय गोंड ने बीएचयू में क्लर्क के पद पर नियुक्त कराने के नाम पर युवती से 1.20 लाख रुपए ले लिया. काफी माह बीत जाने पर भी नौकरी नहीं मिली तो आकांक्षा ने अपना पैसा वापस मांगने लगी. जिस पर अजय, मुन्ना और चुन्ना गोड़ षड्यंत्र के तहत एक फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिए. जब नियुक्ति पत्र को लेकर बीएचयू में आकांक्षा पहुंची तो पता चला की वह नियुक्ति पत्र जाली व फर्जी है. 

आकांक्षा का आरोप है की 20 मई की सांयकाल 5 बजे  अजय गोड़ से अचानक बीएचयू में मुलाकात हुई. जिस पर  जाली नियुक्ति पत्र के बारे में पूछने पर घर आकर सब बातचीत करके निबटा देने का आश्वासन दिया गया. अगले दिन अजय गोड़ मुन्ना व चुन्ना गोड़ व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आकांक्षा के मकान पर रात्रि 10 बजे पहुंचे. आरोप है की आकांक्षा के कमरे का दरवाजा खोलकर अन्दर घुस आये और अभद्रता शुरू कर दिए. आरोप है की अजय गोड़ ने कसकर हाथ पकड़क कहां अगर रूपया की मांग की तो तेजाब फेंककर जला देगें. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 420, 452, 354 और 506 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.