काशी घूमने आए चार युवक दशाश्वमेध घाट पर गंगा में डूबे, दो को बचाया गया...

दशाश्वमेध घाट पर बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने आए में चार युवक डूब गए. चारों गहराई में साथ-साथ नहा रहे थे, देखते-देखते अचानक नदी की तेज प्रवाह में बहने लगे. वहीं उन्हें डूबता देख घाट पर नहा रहे लोगों ने आवाज लगाई तो जलपुलिस के साथ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए कूद गए. कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया, वहीं एक घंटे की तलाश के बाद दो अन्य युवकों का शव गंगा से बरामद कर लिया गया

काशी घूमने आए चार युवक दशाश्वमेध घाट पर गंगा में डूबे, दो को बचाया गया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध घाट पर बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने आए में चार युवक डूब गए. चारों गहराई में साथ-साथ नहा रहे थे, देखते-देखते अचानक नदी की तेज प्रवाह में बहने लगे. वहीं उन्हें डूबता देख घाट पर नहा रहे लोगों ने आवाज लगाई तो जलपुलिस के साथ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए कूद गए. कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया, वहीं एक घंटे की तलाश के बाद दो अन्य युवकों का शव गंगा से बरामद कर लिया गया. अचेत दोनों युवकों को उपचार के लिए कबीरचौरा अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों इलाजरत है.

मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी प्रेमानंद ठाकुर अपने परिवार और दो बेटों के साथ वाराणसी आए थे. उनके बेटे प्रसून के तीन दोस्त भी साथ आए थे. बुधवार की सुबह दशाश्वमेध क्षेत्र में घाट घूमने के बाद वो अहिल्याबाई घाट पर पहुंचे और नहाने के लिए चले गए. नहाने के दौरान प्रभात ठाकुर, प्रसून ठाकुर, उज्जवल कुमार और ध्रुव सिंह गहराई में चले गए. गंगा में तैरते हुए अचानक प्रभात डूबने लगा, वहीं पास में मौजूद प्रसून ने उसे बचाने की कोशिश की और दोनों डूब गए. उन्हें ढूंढते हुए उज्जवल और ध्रुव भी तेज प्रवाह में बहने लगे.

इसके बाद चारों युवकों को डूबता देखकर घाट पर चीख पुकार मच गई. इसी बीच जल पुलिस को सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची. चारों युवकों को जल पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी.

दशाश्वमेध चौकी प्रभारी दिगम्बर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली के तुगलगकाबाद निवासी प्रेमानंद कुमार के दो पुत्र प्रभात ठाकुर (18 वर्ष) और प्रसून ठाकुर (21 वर्ष) की गंगा में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं साथ में आए मृतक के दो मित्रों उज्ज्वल कुमार व ध्रुव को स्थानीय लोगों के मदद से बचा लिया गया है, जबकि प्रभात ठाकुर का शव ढूंढ लिया गया था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.