अवैध गैस रीफिलिंग में अलग-अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज...

कोयला मंडी में अवैध गैस रिफलिंग से लगी आग में 2 लोगों की मौत के बाद जिला पूर्ति विभाग ने जनपद में अभियान चलाकर पिछले 12 जनवरी को जिले में अवैध गैस रिफलिंग पकड़ी थी.

अवैध गैस रीफिलिंग में अलग-अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोयला मंडी में अवैध गैस रिफलिंग से लगी आग में 2 लोगों की मौत के बाद जिला पूर्ति विभाग ने जनपद में अभियान चलाकर पिछले 12 जनवरी को जिले में अवैध गैस रिफलिंग पकड़ी थी. जिसमें अलग-अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज किए गए है. अभियान सुस्त पड़ते ही अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार भी चोरी-छिपे शुरु हो गया है.

सूचना के मुताबिक पूर्ति खाद्य अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रखंड राघवन त्रिपाठी ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया. बताया कि टकटकपुर में मेसर्स उर्वशी गैस एजेंसी पर छापेमारी की गई थी.जिसमें दिनेश कुमार, प्रफुल्ल सिंह, अभिवन कुमार, विकास केवट व गंगा केवट अवैध रीफिलिंग करते मिले थे. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

उधर, लहुराबीर चौराहे पर पांडेयपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने बर्तन मरम्मत का दुकान खोला था. लहुराबीर के महेंद्र कुमार के मकान के तीन कमरे किराये पर लेकर गैस रीफिलिंग करता था. पूर्ति निरीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने चेतगंज थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

वही, सिगरा के अशोक नगर कॉलोनी में सिंधी बस्ती निवासी मनोहर बजाज और अनिल बजाज के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. दोनों भाइयों की चाट-पकौड़े की दुकान के नाम पर अवैध रीफिलिंग का धंधा चला रहे थे. छापेमारी के दौरान अवैध रीफिलिंग का भंडाफोड़ हुआ था.

सुंदरपुर सब्जी मंडी के पीछे भी छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध रीफिलिंग का खुलासा हुआ था. आपूर्ति विभाग के अफसरों की तहरीर पर मंगलवार को भेलूपुर थाने में आरोपी पंकज कुमार, राजेंद्र समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है.