संजय सिंह को धमकी देने वाले की हुई पहचान, आरोपी की तलाश तेज...
निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बबलू को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बबलू को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है. आरंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी गाजीपुर के जेवर (करंडा) का रहने वाला है. मंगलवार को पुलिस टीम गाजीपुर दबिश देने उसके घर पहुंची लेकिन वह हाथ नहीं लगा.
आरोपी के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह नशेड़ी है. हालांकि लखनऊ के एक व्यक्ति के नाम पर सिम उसके पास कैसे पहुंचा इसके लिए पुलिस जांच कर रही है. उसने धमकी क्यों दी, किसके कहने पर दी और क्या उद्देश्य था इसकी गुत्थी पुलिस को अभी सुलझाना है. भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गाजीपुर गई है.
मूल खबर: निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज...
बता दें कि कबीरनगर (दुर्गाकुंड) निवासी संजय सिंह बबलू ने भेलूपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके शुक्रवार रात और शनिवार दोपहर फोन कर अनजान नंबर से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी जान से मरवाने की धमकी दी थी.