खनन माफियाओं में हड़कंप: मिर्जामुराद पुलिस ने पकड़ा अवैध खनन, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज...

मिर्जामुराद क्षेत्र में लगातार हो रहे खनन की शिकायत पर मंगलवार रात मिर्जामुराद पुलिस ने रखौना गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने हल्ला बोल दिया

खनन माफियाओं में हड़कंप: मिर्जामुराद पुलिस ने पकड़ा अवैध खनन, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद क्षेत्र में लगातार हो रहे खनन की शिकायत पर मंगलवार रात मिर्जामुराद पुलिस ने रखौना गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने हल्ला बोल दिया. पुलिस को देख खनन कर रहे लोग भाग खड़े हुए. मौके पर मिले मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को थाने लाकर सीज कर दिया है. पूरी रात खनन माफिया जेसीबी व ट्रैक्टर को पुलिस को छुड़ाने की जद्दोजहद करते रहे.

थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच हुआ है.

थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने कहा कि किसी भी हाल में कोई भी अवैध कार्य क्षेत्र में नही करने दिया जायेगा. अवैध खनन कर रहे जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है.

साथ ही खनन विभाग को रिपोर्ट भी भेजने की कार्यवाही की जा रही है. इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी खजूरी हरिनारायण शुक्ला, उप निरीक्षक सुनील कुमार गोंड, उप निरीक्षक रामचंद्र यादव, सिपाही सर्वेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.