छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ने सौंपा एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह को ज्ञापन, यातायात सुधार के लिए दिए सुझाव...
छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बनारस की समस्या यातायात के संबंध में 12 बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि काशी के विकास के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद जनसमस्या के एक महत्वपूर्ण आयाम के निराकरण की अपेक्षा लोगों को बनी हुई है. उसको लेकर उच्चस्तरीय ठोस नियोजित प्रयासों की जरूरत है. पत्र में शैलेंद्र सिंह ने बताया है की वाराणसी में 4900 वैध ऑटो रिक्शा को चलने के लिए जोन बनाया जाए. अवैध रुप से चल रहे ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा को पूर्ण प्रतिबंधित किया जाए. पत्र में उन्होंने ऑटो रिक्शा की तरह ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित करने का सुझाव दिया है.
शैलेंद्र सिंह ने पत्र में कहा है की दर्शनार्थियों और पर्यटकों की सहूलियत के लिए आटोरिक्शा का जोन बनाना अतिआवश्यक है. शहर में बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर के बाहर ही रोकने की सलाह दी है. शहर से प्राइवेट बस अड्डे तुरंत बंद करने की मांग की है. रोड पर ठेला व छोटी दुकानो के लिए स्थान निश्चित करने की मांग की है. विदेशो की तरह सप्ताह में एक दिन नो व्हीकल डे घोषित किया जाए. सड़क के किनारे का अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं. इसके अलावा चौराहों को बड़ा करने की मांग की गई है, एकल गामी रास्तों की पहचान कर सख्ती से लागू हो. कचहरी राजश्री मिठाई वाले रोड को वन वे किया जाना चाहिए.