लूट, रंगदारी और छेड़खानी का कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता ने दर्ज कराया मुकदमा, ADCP बोलीं कराई जा रही निष्पक्ष जांच
कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और एनजीओ संचालिका ने 7 नामजद भाजपाइयों और अन्य पर रंगदारी मांगने, छेड़खानी, लूट, बलवा और धमकाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में तहरीर दी है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और एनजीओ संचालिका ने 7 नामजद भाजपाइयों और अन्य पर रंगदारी मांगने, छेड़खानी, लूट, बलवा और धमकाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में तहरीर दी है।
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि वह पद्म पुरस्कार प्राप्त प्रतिष्ठित परिवार से हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उनके व्यवसाय की प्रशंसा कर चुके हैं। वह कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता रही हैं और मौजूदा समय में कार्यकर्ता हैं। वह पहड़िया बेनीपुर क्षेत्र की सत्संग नगर कॉलोनी में कुत्तों के लिए शेल्टर होम संचालित करती हैं। साथ ही कमजोर आय वर्ग के बच्चों को भी पढ़ाती हैं।
पीड़िता ने बताया कि वह राजभर बाहुल्य क्षेत्र में समाज के लिए काम कर रही हैं। सामाजिक काम करते रहने देने के लिए भाजपाइयों ने उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उनके घर की बिजली काट दी गई। फिर, स्कॉर्पियो सवार भाजपाइयों के नेतृत्व में तकरीबन 100 महिला-पुरुषों ने उनके घर का घेराव कर पथराव किया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि घर में घुसे लोगों ने उनके साथ छेड़खानी की है। साथ ही 50 हजार रुपये और जेवर भी लूट लिए। घटना के संबंध में साक्ष्य के तौर पर पुलिस को फोटो और वीडियो सौंपा गया है डीसीपी वरुणा जोन ने जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एडीसीपी महिला एवं अपराध ममता रानी चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा मिली तहरीर के आधार पर भूपेंद्र मिश्र, राजेश, रीमा मिश्रा व उसके पिता, उपेंद्र मिश्र और लक्षमीना व उसके बेटे के साथ ही अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मेरे और एसीपी द्वारा मौके का मुआयना किया गया है। इंस्पेक्टर सारनाथ को निर्देशित किया गया है की निष्पक्ष विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाय।