मार्कण्डेय महादेव धाम के समीप लगी आग: आधा दर्जन से ऊपर दुकानें जलकर राख, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू...

मार्कण्डेय महादेव (कैथी) के समीप शॉर्ट सर्किट से लगी आग के विकराल रूप ने आधा दर्जन से ऊपर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

मार्कण्डेय महादेव धाम के समीप लगी आग: आधा दर्जन से ऊपर दुकानें जलकर राख, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मार्कण्डेय महादेव (कैथी) के समीप शॉर्ट सर्किट से लगी आग के विकराल रूप ने आधा दर्जन से ऊपर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटे मंदिर के बाहर लगे प्लास्टिक शेड तक पहुंचा और वह भी आधा जलकर गल गया. विकराल आग के समाने बेबस दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.

बताया जा रहा है कि चौबेपुर क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम में देर रात एक बजे मंदिर के पथ पर किनारे स्थित दुकानों के निकट बिजली के शार्ट सर्किट से आधा दर्जन से ऊपर दुकानें जलकर राख हो गयी. मार्कण्डेय महादेव धाम के सामने स्टील की रेलिंग के दोनों तरफ दुकानें है जिसमें वहां के दुकानदार पूजन की सामग्री, खिलौने एवं श्रृंगार के समान इत्यादि दुकानदार रखते है. वही बिजली के शार्ट सर्किट के कारण रात लगभग एक बजे दुकानों में आग लग गई जिससे दुकान में रखा सामान जलने लगा. आग इतनी भीषण थी कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पाण्डेय की निधि से दर्शनार्थियों के लिए निर्मित कराए गए प्लास्टिक शेड तक आग पहुंच गई और प्लास्टिक का शेड भी आधा गल गया. दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे.

दुकानदारों ने इसकी सूचना चौकी  इंचार्ज संजय राय को दी. उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला को बताया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. चौबेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. मारकण्डेय महादेव धाम में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घंटों की मशक्कत  के बाद आग पर काबू पाया. मार्कण्डेय महादेव धाम में आग की सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ, डीसीपी वरुण जोन देर रात को मार्कण्डेय महादेव धाम पहुंचे.