आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी ट्रक में घुसी कार, चार की मौत...

1. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. खड़े ट्रक में कार घुस गई जिससे मौके पर ही कलकता के चार युवकों की मौत हो गई. 2. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को आगरा पहुंची. जहां राहुल और अखिलेश एक साथ मंच साझा किए, प्रियंका गांधी ने उनका स्वागत किया. 3. यूपी के कौशांबी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. 4. अंबेडकर नगर से बसपा सांसद ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी ट्रक में घुसी कार, चार की मौत...

लखनऊ, भदैनी मिरर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. खड़े ट्रक में कार घुस गई जिससे मौके पर ही कलकत्ता के रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर सीओ करहल संतोष कुमार सिंह कुर्रा थाना प्रभारी दिनेश कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए. उधर एक्सप्रेस वे के सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह भी पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया.

जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मैनपुरी में कुर्रा थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 97 पर ट्रक संख्या (आरबी 52 टीए 9429) खड़ा था. जिसमें पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी. जिसमें बैठे मृतकों की पहचान 28 वर्षीय जीशान, 22 वर्षीय आदिल, 27 वर्षीय अमन, 29 वर्षीय तौसीफ निवासी अलीगढ़ हाल निवासी रामनगर थाना रिज गार्डन कोलकाता की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सभी युवक कोलकाता से अलीगढ़ जा रहे थे. लेकिन रास्ते में हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलते ही सभी के परिजन मैनपुरी को रवाना हो गए.

2017 के बाद आगरा में एक साथ मंच पर आए राहुल- प्रियंका और अखिलेश, योगी-मोदी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ, भदैनी मिरर। वर्ष 2017 के बाद पहली बार रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ सार्वजनिक मंच पर दिखे. यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के बाद आगरा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव पहली बार यात्रा में शामिल हुए. प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव का स्वागत किया.   यात्रा को प्रियंका, राहुल और अखिलेश ने संबोधित किया. उसके बाद अखिलेश यादव ने राहुल और प्रियंका गांधी के साथ लाल जीप पर रोड शो भी किया.

यात्रा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान लेकर चल रहे है और आगरा मोहब्बत का शहर है. कहा कि यहां से जो संदेश जाएगा वहीं भाजपा को हराएगा. आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं. हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी. उन्होंने योगी-मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज संविधान बचाने की चुनौती है. बाबा साहेब ने जो सपना देखा था उसे भाजपा ने उसे लूटने का काम किया है. कहा कि को लोग किसानों का नारा देते नहीं थकते थे, आज उसकी सरकार में किसानों की जान जा रही है. इन्हें कोई दुख नहीं है कि आठ सौ से ज्यादा किसानों की जान चली गई. अखिलेश ने कहा कि आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है और किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और INDIA गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान दिलाएगी.

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 4 की मौत, सीएम ने जताया दुख

लखनऊ। कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. घटना में 4 लोगों के मौत की पुष्टि है, जबकि कई के घायल होने की जानकारी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी और डीएम पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर राहत कार्य और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है.

पटाखा फैक्ट्री में जब आग लगी तो एक के बाद एक विस्फोट से पूरा क्षेत्र थर्रा गया. फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठता देख लोग दंग रह गए. आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से मौके पर पहुंची. एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि दमकल की गाड़ियां कही और ड्यूटी में तैनात थी, सूचना मिलते ही उन्हें मौके के लिए रवाना किया गया. एसपी ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. बताया कि तीन की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. यह भी बताया कि फैक्ट्री मालिक के पास पटाखा बनाने और बेचने का लाइसेंस था. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकलवाया. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

BSP सांसद रितेश पांडेय ने दिया पार्टी से इस्तीफा, मायावती ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ, भदैनी मिरर। अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय के बसपा से इस्तीफे के बाद मायावती ने सोशल साइट एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि जो लोग बीएसपी को कमजोर बता रहे है वह गलत है. ऐसे लोग अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटक रहे है. उम्मीद लगाई जा रही है कि रितेश पांडेय बीजेपी ज्वाइन कर सकते है. भेजे गए इस्तीफे में रितेश पांडेय ने लिखा है कि उन्हें पार्टी की बैठकों में न तो बुलाया जा रहा और न ही नेतृत्व स्तर पर उनसे संवाद स्थापित किया गया है. रितेश ने कहा कि अनगिनत बार नेतृत्व से मिलने का समय मांगा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा है कि बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है. जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है.

उन्होंने आगे लिखा कि अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?

मायावती ने आगे लिखा कि ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं. बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि.