व्यापारी से रंगदारी मांगने और दुकान कब्जा करने वाले 2 सूदखोरों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस कमिश्नर बोले नहीं बचेंगे सूदखोर...

माफिया बिल्डरों, अंतरराज्यीय ठगों के बाद पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट पुलिस को सूदखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ने का आदेश दे दिया है. सीपी कहा है कि व्यापारियों को परेशान करने वाले सूदखोर किसी भी हाल में ना बचे. यदि उनके खिलाफ कोई शिकायत आती है तो तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए.

व्यापारी से रंगदारी मांगने और दुकान कब्जा करने वाले 2 सूदखोरों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस कमिश्नर बोले नहीं बचेंगे सूदखोर...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश।

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिल्डर माफियाओं और अंतरराज्यीय ठगों के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अब सूदखोरों का कमर तोड़ने में जुट गई है। सात लाख रूपए के एवज में दस गुना पैसे लेने के बाद भी दुकान कब्जा करने वाले दो सूदखोर काशी सिंह और रमेश राय उर्फ मटरू पर थाना चेतगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई से अब सूदखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस मामले की जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अंगद सिंह (IO) को पुलिस कमिश्नर की ओर से स्पष्ट निर्देश है की व्यापारियों को प्रताड़ित करने वालों को किसी भी दशा में ढ़िलाई न दी जाए।

मांग रहे गुंडा टैक्स नहीं तो दे रहे जान से मारने की धमकी

हथुआ मार्केट के व्यापारी रविंद्र कुमार जायसवाल ने आरोप लगाया है की उन्होंने काशी सिंह और राजेश राय उर्फ मटरू से 7 लाख रुपए सूद पर लिए थे। अब तक वह 70 लाख रुपए के करीब ले लिए है। बाबूजुद के अभी भी उनकी 35 लाख 50 हजार रूपए की डिमांड है। कुछ दिनो से दोनों ने हथुआ मार्केट के उस व्यापारी का दुकान भी कब्जा कर लिया है। दोनों लगातार गुंडा टैक्स की भी मांग कर रहे है, पैसे न देने या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  व्यापारी जब आजीज आ गया तो इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर (CP) से की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चेतगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आईपीसी की धारा 386, 504 और 504 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

अपराधिक इतिहास निकलवाकर करेंगे गैंगेस्टार 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की मुल्जिमों के विरुद्ध जांच शुरु कर दी गई है। दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता चला है, डीसीआरबी से आपराधिक इतिहास निकलवाया जा रहा है। अगर आरोपियों पर पूर्व में केसेज दर्ज है तो गैंगस्टर एक्ट के तह तगड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की व्यापारी के मदद और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। बता दें, इस घटना की मॉनिटरिंग खुद सीपी कर रहे है।