चंदौली में तैनात LIU इंस्पेक्टर सहित अज्ञात के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में FIR दर्ज, जांच शुरु...
मंडुआडीह थाने में चंदौली जिले में एलआईयू में तैनात रमेश चंद्र चौबे की पत्नी सीमा चौबे चंदौली की एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टर अभितोश त्रिपाठी और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुआडीह थाने में चंदौली जिले में एलआईयू में तैनात रमेश चंद्र चौबे की पत्नी सीमा चौबे चंदौली की एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टर अभितोश त्रिपाठी और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। सीमा चौबे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर अभितोश त्रिपाठी व अन्य के खिलाफ बलवा और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।
शिवदासपुर क्षेत्र की सिंदुरिया कॉलोनी में रहने वाली सीमा चौबे ने आरोप लगाते हुए बताया कि इंस्पेक्टर अभितोश त्रिपाठी पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसा लेने के लिए उनके पति पर दबाव बनाते थे। उनके पति ने अभितोश त्रिपाठी की बात मानने से इन्कार कर दिया था। इसके साथ ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसा लेते हुए अभितोश और उसके सहयोगियों का वीडियो बना लिया था। इसी वजह से अभितोश त्रिपाठी उनके पति से रंजिश रखने लगे।
10 अगस्त 2022 की रात इंस्पेक्टर अभितोश त्रिपाठी अपने साथ सात से 8 लोगों को लेकर शिवदासपुर क्षेत्र स्थित उनके घर में घुस गए और उनका हाथ पकड़ कर उन्हें धक्का देते हुए मोबाइल छीन लिया और पासवर्ड पूछने लगे। पासवर्ड न बताने पर अभितोश त्रिपाठी ने पति और बेटे की हत्या करने की धमकी दी। धमकी से डरकर उन्होंने पासवर्ड बताया तो अभितोश त्रिपाठी ने उनके मोबाइल से अपना वीडियो डिलीट कर दिया।
अभितोश त्रिपाठी के घर आने और जाने का सीसीटीवी फुटेज भी है। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो अभितोश त्रिपाठी ने उनके बच्चे का अपहरण कर हत्या की धमकी दी। घटना के संबंध में आईजीआरएस पोर्टल, डीजीपी, महिला आयोग और वाराणसी के पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पर इंस्पेक्टर अभितोश त्रिपाठी और अन्य अज्ञात के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, इस संबंध में मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।