सिपाही के ऊपर चितईपुर थाने में FIR दर्ज, जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप...
लंका थाने में पूर्व में तैनात सिपाही ओमप्रकाश सिंह पर महिला ने चितईपुर थाने में आईपीसी की धारा 406 और 506 में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर । लंका थाने में पूर्व में तैनात सिपाही ओमप्रकाश सिंह पर महिला ने चितईपुर थाने में आईपीसी की धारा 406 और 506 में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, आरोप है की प्रयागराज कोरांव के पूरा मुनई निवासी ओमप्रकाश जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए ले लिए और अब पैसे नहीं दे रहा है और मांगने पर गाली गलौज और धमकी दे रहा है.
चितईपुर थाना क्षेत्र के शीतलाधाम नेवादा की रहने वाली प्रीति सिंह ने अपनी गुहार जनसुनवाई में एडिशनल सीपी से की. जिसके बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला के अनुसार सिपाही से लंका में तैनाती के दौरान मुलाकत हुई थी. इस दौरान ओमप्रकाश ने जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिये, पैसा लेने के बाद जमीन देने से मुकर गया. साथ ही जमीन मालिक को गुमराह कर दिया. पैसे काफी मांगने पर बिना बताए दो लाख रुपये खाते में भेजे. 15 जून को भिखारीपुर तिराहे पर बात करने के लिए ओमप्रकाश ने प्रीति के पति प्रेम नारायण को बुलाया. आरोप है कि वहां पर गाली गलौज कर धमकी दी. बाकी पैसे देने से इनकार कर दिया.