आबकारी मंत्री सोमवार को आयेंगे वाराणसी, मंडल के आबकारी विभाग के अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा....
आबकारी मंत्री सोमवार को वाराणसी आएंगे. वह मंडल के अफसरों संग समीक्षा बैठक के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल 28 नवंबर को लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा चलकर 02:30 बजे सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे तथा अपराहन 3 बजे से सायं 4 बजे तक सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
बैठक के बाद मंत्री नितिन अग्रवाल अपराहन 4:30 से 7:30 बजे तक बीएचयू कैंपस में आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे. 7:45 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के पश्चात रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. 29 नवंबर को मंत्री जी पूर्वाहन दस बजे जयप्रकाश नगर सिगरा में श्रीराम कथा में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे, उसके बाद 11:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.