पुलिस और बदमाश का आमना-सामना, चेन स्नेचर के पैर में लगी गोली, 2004 में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा...
पिछले दिनों रोहनिया और चितईपुर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं से चिंतित पुलिस का टिकरी के पास मंगलवार रात आमना- सामना हो गया. बाइक सवार शातिर चेन स्नेचर के क्षेत्र में मौजूद होने की खबर मिलते ही लंका और चितईपुर पुलिस के अलावा एसओजी ने घेरेबंदी की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले दिनों रोहनिया और चितईपुर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं से चिंतित पुलिस का टिकरी के पास मंगलवार रात आमना- सामना हो गया. बाइक सवार शातिर चेन स्नेचर के क्षेत्र में मौजूद होने की खबर मिलते ही लंका और चितईपुर पुलिस के अलावा एसओजी ने घेरेबंदी की. बिना नंबर प्लेट की बाइक से बदमाश फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा.
सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र मौके पर पहुंचे.गोली लगते ही बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेजा है. मौके से पुलिस को बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद होने की सूचना है.
घायल बदमाश की पहचान आदर्श नगर, मंडुवाडीह निवासी विनोद भारती के रुप में हुई है. विनोद शातिर किस्म का बदमाश है. इसके पहले भी दो दर्जन से अधिक मामले इसके खिलाफ दर्ज है.
वर्ष 2004 में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा
जानकारी के अनुसार विनोद भारती डी-22 गैंग का लीडर भी है. इसके ऊपर पहला मुकदमा वर्ष 2004 में मंडुवाडीह थाने में दर्ज किया गया है. इसके बाद उसके ऊपर लूट, हत्या के प्रयास और छिनैती के कुल 48 मुकदमें मड़ुवाडीह, लंका, भेलूपुर, चौक, चेतगंज, लक्सा, जंसा और सारनाथ थानों में दर्ज है. जिसमें आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर के मुकदमें भी शामिल है. इसके पहले विनोद की 30 अगस्त 2021 को कमच्छा पानी टंकी के पास तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी. तब भी पुलिस ने इसको लंगड़ा बनाया था. उस समय यह रविंद्रपूरी कालोनी में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में वांछित था.