असम के सीएम का फूंका पुतला, बोले कांग्रेस नेता - कायरों ने पहले दर्शन करने से रोका फिर हमला कर उल्टे मुकदमा लादा...

पूर्वोत्तर राज्यों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की ठन गई है.

असम के सीएम का फूंका पुतला, बोले कांग्रेस नेता - कायरों ने पहले दर्शन करने से रोका फिर हमला कर उल्टे मुकदमा लादा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वोत्तर राज्यों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की ठन गई है. कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को गुवाहाटी के मुख्य मार्गों पर प्रवेश करने से रोकने के लिए राजमार्ग पर बैरिकेड लगाए तोड़ने के बाद उत्पन्न हालात को लेकर राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमें के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल है. बुधवार को वाराणसी में असम के सीएम का पुतला फूंका गया.

पांडेयपुर चौराहे पर पुतला फूंकते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के गुंडों ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिनमें 2 महिलायें भी थीं. उसके बाद राहुल गाँधी के ऊपर असम सरकार द्वारा मुकदमा किया गया. चेताया है कि हिमंत बिस्वा गीदड़ हरकतें करनी और करवानी छोड़ दें. कहा कि हम कांग्रेसजन न्याय के योद्धा हैं और यह हरकतें हमारे हौसले और बुलंद करती हैं. न्याय के लिए यह महासंग्राम थमेगा नहीं, हम रुकेंगे नहीं. असम के मुख्यमंत्री ने न्याय के हक़ की आवाज़ के बदले न्याय के योद्धाओं को लाठियां-गालियां दी हैं. यह कायर मुख्यमंत्री हेमंत अपने गुंडों और पुलिसवालों के सहारे इस यात्रा को रोकने का रोज़ नया दुष्चक्र रच रहा है.

कार्यक्रम का संयोजन पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मयंक चौबे ने किया. मुख्य रूप से प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू ,व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अनुभव राय, चंचल शर्मा ,परवेज खान,रोहित दुबे, अब्दुल हमीद, मो.आदिल, मो.जीशान राइन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.