डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर को कार ने मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

सिगरा थानांतर्गत रोडवेज चौकी के समीप डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर को एक कार ने टक्कर मार दी. साथ ही उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया और वाहन लेकर फरार हो गया

डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर को कार ने मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थानांतर्गत रोडवेज चौकी के समीप डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर को एक कार ने टक्कर मार दी. साथ ही उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया और वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए समीप के लक्ष्मी हॅास्पिटल में भर्ती किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को रोडवेज चौकी के समीप डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर सुनील कुमार यादव एक प्राइवेट वाहन को हटाने के लिए हाथ दिखा रहे थे. तभी उनका हाथ कार के गेट में फंस गया और कार उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई. सुनील कुमार बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत रोडवेज कर्मचारी व रोडवेज के एआरएम ग्रामीण डिपो विजय कुमार श्रीवास्तव हॅास्पिटल पहुंचे. इसके अलावा सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा भी पहुंचे और घायल ड्राइवर का हाल-चाल लिया और आगे की कार्रवाई कर ड्राइवर की तलाश में जुटे है.

सिगरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त मामले में मिले तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चूंकि पीड़ित सरकारी कर्मचारी है, इसलिए साक्ष्य और गुण-दोष के आधार पर विवेचना जारी है. पीड़ित निजी अस्पताल में भर्ती है, जिनकी स्थिति सामान्य है.

डग्गामार वाहनों का होता है संचालन 
स्थानीय लोगों का कहना है कि कैंट रोडवेज के समीप से इलाहबाद के लिए डग्गामार वहां का धड़ल्ले से संचालन होता है. जब अभियान चलता है तो यह कुछ दिनों के लिए बंद होता है उसके बाद पुनः चालु होता है. इन डग्गामार वाहनों के चालक और मालिक स्थानीय जनता और यात्रियों से भी बदसलूकी करते है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी हुई तो पुलिस सक्रीय हुई है, यह हर रोज स्थानीय लोगों से बदसलूकी करते है.