फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचाई थी 8 जिंदगियां, होटल अग्निकांड में दिखाया था साहस, अफसर और जवान हुए सम्मानित
मलदहिया के चर्चित होटल हिंदुस्तान में बीते 19 जुलाई को आग लग गई थी. आग लगने से होटल में भरे धुएं में आठ लोग फंस गए थे. जिन्हें रेसक्यू कर बताने वाले फायर ब्रिगेड के जवानों को प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मलदहिया के चर्चित होटल हिंदुस्तान में बीते 19 जुलाई को आग लग गई थी. आग लगने से होटल में भरे धुएं में आठ लोग फंस गए थे. चर्चित होटल होने की वजह से वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर स्टेशन चेतगंज के दमकलकर्मी पहुंचे. जिसकी अगुवाई मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद राजपूत ने की.
आग की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आपात स्थिति में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए सभी व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इसके साथ ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. होटल में फंसे लोगों को निकालने के बाद इस ऑपरेशन में मौजूद अग्निशमन अधिकारी भेलूपुर इन्द्रजीत वर्मा, फायर सर्विस चालक प्रबल कुमार, फायरमैन रामप्रताप सिंह, राहुल मिश्रा, संजय कुमार कुशवाहा, राकेश यादव, निर्मल राय, रामबाबू पासवान की जनता से सराहना तो की ही अब मंडलायुक्त ने भी प्रशंसा की है.
फायरमैन के कार्यों की जानकारी जब मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को हुई तो उन्होंने कर्मठ और बहादुर जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की और फायर सर्विस कर्मियों को प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया. इस घटना ने फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता और साहस को उजागर किया है, जिन्होंने जानमाल की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.