काशी को न करें गन्दा, सफाई मित्रों को ही सौपें कचरा

Do not make Kashi dirty hand over garbage to cleaning friends Targetकाशी को न करें गन्दा, सफाई मित्रों को ही सौपें कचरा: लक्ष्य

काशी को न करें गन्दा, सफाई मित्रों को ही सौपें कचरा

वाराणसी, भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया , करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कैंट रेलवे स्टेशन के ए ई एन कालोनी , उत्तरी रेलवे में  प्लास्टिक कचरे के कॉलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के कचरे का उचित निस्तारण के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा प्लास्टिक के कचरे को डोर टू डोर जाकर इकट्ठा भी करना रहा। ताकि यह प्लास्टिक का कचरा अन्य कचरो में मिक्स होकर न हो।  जिससे उनकी पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके। इस दौरान लगभग 06 किलो प्लास्टिक के कचरों इकट्ठा किया गया।

कार्यक्रम में लक्ष्य टीम द्वारा ध्वनि प्रसारित यंत्र के माध्यम से लोगों से आग्रह किया गया कि सभी कालोनीवासी अपने घरों के कूड़े कचरे को बाहर सड़कों, गलियों में न फेंके जब सफाई मित्र आये तब उन्हें ही दे। कार्यक्रम में डॉ दिलीप वर्मा ( वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी), अभिषेक बर्मन ( मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), अनिद खान ( स्वास्थ्य निरीक्षक) , करो संभव संस्था से अभिषेक व अनुज अग्रवाल तथा लक्ष्य संस्था से अंगद द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी), विशाल ( लक्ष्य वालंटियर ) वैशाली ( लक्ष्य वालंटियर )आदि लोग उपस्थित थे।