अयोध्या आए श्रद्धालु उठाएंगे 15 दिनों तक निःशुल्क बनारसी कचौड़ी-जलेबी का लुत्फ, 40 सदस्यीय भंडारा समिति बनारस से रवाना...

अयोध्या भगवान श्री राम के जन्मस्थली पर श्रद्धालु भंडारे में बनारसी कचौड़ी- जलेबी का लुत्फ उठाएंगे.

अयोध्या आए श्रद्धालु उठाएंगे 15 दिनों तक निःशुल्क बनारसी कचौड़ी-जलेबी का लुत्फ, 40 सदस्यीय भंडारा समिति बनारस से रवाना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या भगवान श्री राम के जन्मस्थली पर श्रद्धालु भंडारे में बनारसी कचौड़ी- जलेबी का लुत्फ उठाएंगे. इसके लिए रविवार को वाराणसी से श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के 40 सदस्यीय भंडारा समिति के लोग रवाना हो गए है. महापौर अशोक तिवारी और कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने टीम को रवाना किया.

राम मंदिर ट्रस्ट के तरफ से काशी में विशाल भंडारा के आयोजक श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति को आमंत्रित किया गया है. जो हर वर्ष अमरनाथ में अपनी निशुल्क सेवा देती है, अब यह समिति 15 दिन के लिए अयोध्या में बनारसी भोजन राम भक्तो को परोसेगी. प्रथम चरण में 40 सदस्यीय टीम अयोध्या के लिए निकल रही है, जिनके साथ भंडारे के लिए सारे अनाज, कढ़ाई, चूल्हा, और अन्य व्यवस्थाएं जा रही हैं, यह जत्था पूरे 15 दिनों तक रहकर अयोध्या के पंचवटी में प्रत्येक दिन लगभग 8 से दस हजार लोगो को भोजन कराएगी. जिसका पूरा अनाज काशी के शिव भक्त अपने तरफ से राम के चरणो में अर्पित करेंगे. इन चालीस सदस्यों के रविवार को जाने के बाद लगातार यहां से सेवादार अयोध्या पहुचेंगे और वहां अपनी सेवा देते रहेंगे.

कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि यह सेवा समिति अमरनाथ यात्रा, काठमांडू त्रासदी के साथ अन्य कई आयोजनों में काशी के तरफ से भंडारे का आयोजन करती है. जिसका पहली बार उपस्थिति अयोध्या में होने जा रहा है. जितना उत्साह इन शिव भक्तो में उतना ही उत्साह अयोध्या में आए उन राम भक्तो को होगा जब बनारसी पूरी कचौड़ी और जलेबी को वो लुफ्त उठाएंगे.