आजाद अधिकार सेना ने कथित "5100 गैंग" पर की एफआईआर और गैंगस्टर एक्ट की मांग, कुछ दिन पूर्व हो चुकी है सीजर की हत्या...

डीजीपी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के कथित 5100 गैंग पर कार्रवाई की मांग की है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी को पत्र लिखकर वाराणसी में सक्रिय कथित 5100 गैंग पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसके साथ ही 15 सेकेंड का वीडियो और फोटो संलग्न किया है. उन्होंने कहा कि वाराणसी में धीरज सिंह नाम के व्यक्ति के पास टाटा फाइनेंस सहित अन्य मोटर फाइनेंस कंपनियों के वाहनों को खड़ा किए जाने के लाइसेंस हैं  तथा विपिन सिंह नाम के व्यक्ति ने इसके लिए चांदमारी दानूपुर में सिंह पार्किंग यार्ड और श्रीराम पार्किंग यार्ड बना रखा है. 

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार इनके लिए गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अखिलेश सिंह 5100 नंबर की कई लग्जरी गाड़ियों के साथ घूमते हैं और वाराणसी शहर के बाबतपुर चौराहा, मिर्जामुराद, कपसेठी, जंसा, रोहनिया, मोहनसराय, लंका बाईपास, हरहुआ रिंग रोड, चांदमारी, रामनगर बाईपास, चौबेपुर, चोलापुर आदि मार्गों पर फाइनेंस कंपनी के लिए अवैध बलपूर्वक अवैध ढंग से वाहनों का सीजर करते हैं. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन लोगों पर जबरदस्ती पकड़ी गई गाड़ियों के मालिक से अवैध वसूली कर उन्हें मौके पर छोड़ देने और पैसा नहीं देने पर उन्हें यार्ड में खड़ा कर देने के आरोप हैं.

उन्होंने कहा कि इस मामले में वाराणसी पुलिस की खुली मिलीभगत के आरोप हैं. साथ ही लगभग 10 वर्षों से वाराणसी के रेडियो शाखा में तैनात एक दरोगा की भी मिलीभगत की बात बताई जाती है. विगत दिनों इस प्रकार की तमाम घटनाएं होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

बाबतपुर ओवरब्रिज पर मारी गई थी गोली

बता दें, बीते 7 जनवरी को बाबतपुर ओवरब्रिज पर फाइनेंस कंपनी के सीजर पलही पट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह को गोली मारी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी, कहा था कि वीर बहादुर ने बाबतपुर फ्लाईओवर से पहले ही उनकी कार रोकी थी. जब आरोपियों ने कार लेकर आगे बढ़े तो वह उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया था. इस दौरान कहासुनी के बाद आरोपियों ने गोली मारी थी.