BSM के विरोध में उतरी ABVP:  BHU में भगत सिंह छात्र मोर्चा को बैन करने और सहयोगी शिक्षकों पर भी कार्रवाई की मांग..

वाराणसी के महामनापुरी कॉलोनी में भगत सिंह छात्र मोर्चा (BSM) की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष आकांक्षा आजाद और संयुक्त सचिव सिद्धि के कमरे पर हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में घमासान मच गया है.

BSM के विरोध में उतरी ABVP:  BHU में भगत सिंह छात्र मोर्चा को बैन करने और सहयोगी शिक्षकों पर भी कार्रवाई की मांग..

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के महामनापुरी कॉलोनी में भगत सिंह छात्र मोर्चा (BSM) की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष आकांक्षा आजाद और संयुक्त सचिव सिद्धि के कमरे पर हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में घमासान मच गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भगत सिंह छात्र मोर्चा को बीएचयू में बैन करने की मांग को लेकर चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

एबीवीपी बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की ABVP  स्पष्ट करना चाहती है कि भगत सिंह छात्र मोर्चा की गतिविधियां, विचारधारा हमेशा से संदिग्ध रही है. इस संगठन को कभी छात्र हितों से कोई सरोकार नहीं रहा है. यह हमेशा समाज को तोड़ने और राष्ट्रविरोधी बातचीत व कार्यक्रम करना ही कार्य रहा है.

एबीवीपी के बीएचयू इकाई ने आरोप लगाया की भगत सिंह छात्र मोर्चा जैसे संगठन के मददगार कुछ शिक्षक इसी विश्वविद्यालय में कार्यरत भी है. संगठन की ओर से बीएचयू प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपकर संगठन को कैंपस में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त भगत सिंह छात्र मोर्चा (BSM) बैन करने के साथ ही इनके सहयोगी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, विभाग संगठन मंत्री सत्यम मिश्र, भास्कारादित्य, केतन जामनाल, उमेद गुज्जर, मेघा मुखर्जी, रौनक आदि उपस्थित रहे.