रत्नाकर पार्क में मिला वृद्ध का शव, जेल से छूटने के बाद था परेशान...

शिवाला स्थित रत्नाकर पार्क में गुरुवार सुबह एक वृद्ध का शव मिला. पुलिस के मुताबिक वह जेल से छुटने के बाद परेशान था.

रत्नाकर पार्क में मिला वृद्ध का शव, जेल से छूटने के बाद था परेशान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शिवाला स्थित रत्नाकर पार्क में गुरुवार सुबह 8 बजे 67 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची तो वृद्ध पार्क में पेड़ के सहारे नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदा बनाकर झूला था. टहनी टूटने से वृद्ध नीचे गिर गया था. भेलूपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन कराने के बाद शव को मर्चरी भिजवा दी है.

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की सूचना पर जब मौके पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो उसके पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई. मृतक की पहचान मोहम्मद जारिफ निवासी चुर्क सोनभद्र के रूप में हुई है, उसके पास से ₹1000 भी बरामद हुए है. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया की वह बुधवार को कीपैड का मोबाइल डिस्चार्ज होने से वह चार्जर मांगता हुआ देखा गया था.

परिवार न मिलने से था परेशान

पुलिस को जांच में पता चला है की मृतक मोहम्मद जारिफ वर्ष 2014 से वर्ष 2021 तक जेल में था. आसपास के लोगों से मृतक मोहम्मद जारिफ ने बताया की जब वह जेल से बाहर आया तो गांव पहुंचा जहां, उसकी पत्नी और बच्चे नही मिले थे जिससे वह काफी परेशान रहता था. आसपास के लोगों से वह कहता था जेल में भी उससे मिलने कोई नहीं जाता था. 
उधर पुलिस आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों की तालश कर रही है. पुलिस का कहना है की शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है, परिजनों को खोजकर शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा.