G-20 को लेकर चौकाघाट से गोलगड्डा तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माना भी वसूला...

G-20 को लेकर चौकाघाट से गोलगड्डा तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माना भी वसूला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में होने वाले G20 सम्मेलन को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी एस.राजलिंगम ने अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आदमपुर जोनलधिकारी के नेतृत्व में जैतपुरा पुलिस, ट्रेफिक पुलिस व प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने चौकाघाट से गोलगड्डा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

आदमपुर जोन के सहायक नगर आयुक्त राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि G-20 को देखते हुए बुधवार को आदमपुर जोन में अभियान चालाया गया है. इस दौरान अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया है, साथ ही लोगों को पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई है. इसके साथ ही 30 से 35 हजार जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही अवैध गाड़ियों को भी हटाया गया है.

सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि यह अभियान शहर के हर क्षेत्र में चलेगा, क्योकि जी-20 सम्मेलन में बाहर से मेहमान आएंगे. हमें शहर को सुंदर बनाना है. उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि पीएम के स्वच्छ भारत मिशन का शत प्रतिशत पालन करें.