DM ने काशी-तमिल संगमम की तैयारियों का BHU पहुंचकर लिया जायजा, विश्वविद्यालय प्रशासन से ली जानकारी...
महीने भर चलने वाले काशी-तमिल संगमम की तैयारियां अब जोरों पर है. अधिकारियों का निरीक्षण शुरु हो गया है. डीएम से लेकर मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर तक ने अपनी ताकत झोंक दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम वाराणसी में इसी माह आयोजित होने वाले "काशी-तमिल संगमम" की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को देर रात 9 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह एवं एमपी थिएटर ग्राउंड सहित विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से भी किये जा रहे तैयारियों के बाबत जानकारी ली तथा उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा की अतिथियों के स्वागत में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जानी चाहिए. सारी तैयारियां कार्यक्रम से पूर्व कर ली जाए. बता दें, शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी बीएचयू कर रहा है. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चंद्र सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.