डीएम की समीक्षा बैठक में दो टूक- जनसमस्याओं का हो परमानेंट समाधान...
जनपद में सड़क, विद्युत, सीवर, नाली आदि से संबंधित लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को रायफल क्लब सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में टूटी फूटी सड़कों, नालियों, विद्युत तथा अन्य तारों/ केबल के जालो, सीवर आदि समस्याओं का परमानेंट समाधान अविलंब सुनिश्चित कराएं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में सड़क, विद्युत, सीवर, नाली आदि से संबंधित लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को रायफल क्लब सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में टूटी फूटी सड़कों, नालियों, विद्युत तथा अन्य तारों/ केबल के जालो, सीवर आदि समस्याओं का परमानेंट समाधान अविलंब सुनिश्चित कराएं.
डीएम ने शहर में विद्युत तथा बीएसएनएल के झुके हुए पोलों को फौरन ठीक कराने तथा ट्रांसफार्मर वाली जगहों पर फेंसिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तथा समयांतर्गत समाधान प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो, इसमें हीवाहवाली कत्तई क्षम्य नहीं होगी.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी, अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट, विद्युत, पीडब्लूडी, बीएसएनएल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे.