सम्पूर्ण समाधान दिवस पर DM ने पिंडरा तहसील पर की जनसुनवाई, फर्जी रिपोर्टिंग पर लेखपाल को दी प्रतिकूल प्रविष्टि...
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को पिण्डरा तहसील मुख्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को पिण्डरा तहसील मुख्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए.
संदीप मोहन सागरवाल लेखपाल बिंदा को फर्जी रिपोर्टिंग करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गया. ग्राम बिन्दा कोलसला के अशोक कुमार यादव, राजकुमार यादव व अन्य के द्वारा फाट व कुर्रा की आकृति हेतु प्रार्थना पत्र दिया था, जिसकी नापी त्रुटिपूर्ण बताकर संतुष्ट न होने पर पुनः लेखपाल ने बिना मौके पर गये नापी करने की रिपोर्ट भी लगायी जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी.
ग्राम मुंशी पट्टी से एक व्यक्ति ने वरासत कराने का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें विरासत गलत कर दी गयी थी, उसे निरस्त कर सही नाम दर्ज करने हेतु लेखपाल द्वारा एक साल से रिपोर्ट न लगाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए कुछ आवेदन खाद्य विभाग, विद्युत विभाग आदि से सम्बन्धित शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.