डीसीपी ने ज्ञानवापी के आसपास क्षेत्रों में किया पैदल गश्त, आमजन से वार्ता कर की सहयोग की अपील...
उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मुस्लिम पक्ष द्वारा ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में जिला जज द्वारा पूजा शुरु करवाए जाने के आदेश की चुनौती की याचिका को खारिज करने के बाद आगामी त्यौहारों को लेकर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सघन चेकिंग व पैदल गश्त की
वाराणसी, भदैनी मिरर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मुस्लिम पक्ष द्वारा ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में जिला जज द्वारा पूजा शुरु करवाए जाने के आदेश की चुनौती की याचिका को खारिज करने के बाद आगामी त्यौहारों को लेकर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सघन चेकिंग व पैदल गश्त की.
सोमवार को डीसीपी ने इंस्पेक्टर चौक, इंस्पेक्टर दशाश्वमेध के साथ ही चौकी प्रभारियों को लेकर चौक और दशाश्वमेघ के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग और पैदल गश्त किया. चेकिंग और गश्त के दौरान डीसीपी ने आमजन से संवाद स्थापित करते हुए "पुलिस मित्र" का संदेश दिया. आपसी सद्भाव, शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए जनता से अपील की. इस दौरान युवाओं को सोशल मीडिया के दुरुपयोग न करने और अफवाहों को हवा न देने की अपील की.
बिना हिचक पुलिस से करें अपनी शिकायत
डीसीपी ने आमजन से कहा कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का बढ़ना जरूरी है. आम लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से बिना किसी भय अथवा डर के अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज करवाएं. उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को अपना नंबर देते हुए कहा कि आप बेहिचक हमें फोन कर सकते है. युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी धर्म संप्रदाय का व्यक्ति यदि अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. डीसीपी ने अधीनस्थों को भी निर्देशित किया कि पर्वों के दृष्टिगत नियमित रूप से चेकिंग व गश्त करते रहें तथा कोई भी संदिग्ध बात प्रकाश में आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत करायें.