OR में DCP गोमती की थानेदारों को दो टूक - विवेचनाओं को अकारण लंबित रखने वालों की खैर नहीं...
गोमती जोन के डीसीपी विक्रांतवीर ने जोन के सभी थानेदारों का अपने बाबतपुर कार्यालय पर अर्दली रूम किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गोमती जोन के डीसीपी विक्रांतवीर ने जोन के सभी थानेदारों का अपने बाबतपुर कार्यालय पर अर्दली रूम (OR) किया गया. इस दौरान उन्होंने विवेचनाओं को अकारण लंबित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने थानेवार दर्ज गंभीर अपराधों के मुकदमों के विवेचना की समीक्षा की.
अर्दली रुम में डीसीपी ने लूट, चोरी, नकबजनी के पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने पर जोर दिया, साथ ही गंभीर अपराधों से सम्बन्धित मुकदमों का चिन्हीकरण कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान "मिशन शक्ति” के अंतर्गत 21 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक चल रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में जोन के सभी थानेदारों को प्रभावी कार्यवाही करने और गावों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें उनका अधिकार बताने का निर्देश दिया गया.
डीसीपी ने आपरेशन दृष्टि अभियान के तहत थानेदारों को गांवों के प्रवेश व निकास मार्गों सहित सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों आदि को चिन्हित कर व्यापार मंडल व संभ्रांत व्यक्तियों एवं मालिको से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरों को लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा. अर्दली रूम के दौरान गोमती ज़ोन के एडीसीपी गोमती जोन, एसीपी पिण्डरा व राजातालाब के अलावा जोन के सभी थानेदार मौजूद रहे.