DCP ने की क्राइम मीटिंग: रात्रि गश्त को मजबूत करने के निर्देश, महिला अपराध में लापरवाही करने वाले थानेदारों पर कार्रवाई के संकेत...
डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने सोमवार को अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जोन में घटित गंभीर अपराधों को लेकर विस्तृत चर्चा की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर ने अपने बाबतपुर स्थित कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया. सैनिक सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया.
अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया की लम्बित आईजीआरएस और प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए. ताकि बार-बार जनता को परेशान न होना पड़े. उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की. डीसीपी ने चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करते हुए अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने का निर्देश दिया. सूत्रों ने बताया की बैठक ने डीसीपी ने थानेदारों को निर्देशित किया की जो भी महिला अपराध को लेकर लापरवाही करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डीसीपी ने कहा की चोरी/नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रिगश्त को बढ़ाते हुए बार्डर पर तैनात पुलिसबल की ड्यूटी को रात में अधिकारी चेक करें. इस दौरान एसीपी पिण्डरा अमित पांडेय व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु प्रियाश्री पाल तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.