100 वार्डों में मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस, महानगर अध्यक्ष बोले- BJP के वादाखिलाफ तो सभी वार्डों तक पहुंचाएंगे...

नगर-निगम चुनाव को लेकर शनिवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पत्रकारवार्ता कर अपनी रणनीति बताई.

100 वार्डों में मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस, महानगर अध्यक्ष बोले- BJP के वादाखिलाफ तो सभी वार्डों तक पहुंचाएंगे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर-निगम चुनाव को लेकर शनिवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पत्रकारवार्ता कर अपनी रणनीति बताई. महानगर अध्यक्ष ने कहा की आगामी नगर निगम चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी और 100 वार्डो में महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ घर-घर जाकर पर्चा बाँटने, वार्डों में प्रभात फेरी निकालना, भारत जोड़ो यात्रा के तहत वार्डो में जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा कर जनता को जनविरोधी सरकार के खिलाफ बताया जाएगा. 

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की वादाखिलाफी भाजपा का वास्तविक चरित्र है. इसी भाजपा के चरित्र को कांग्रेसजन वार्ड-वार्ड जाकर बताएगी. जुमलों की हेराफेरी में भाजपा आगे है. महँगाई आसमान छू रही है, भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा छल तो नौजवानों के साथ किया. दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया पर एक लाख को भी नौकरी नहीं दी. उद्योग धंधे फाइलों में चल रहे है. नौकरी के नाम पर नौजवानों को सिर्फ भटकाया गया है. परीक्षाओं में धांधली आम बात हो गई है. युवा बेरोजगारों की फौज को राष्ट्र की प्रगति और विकास में भागीदारी से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है. भाजपा सरकार की रुचि संविदा और आउटसोर्स के धंधे को बढ़ावा देकर युवाओं को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की हैं.

महानगर अध्यक्ष ने कहा की भाजपा सरकार की इन हरकतों को आखिर जनता कब तक बर्दाश्त करेगी?बेरोजगारी से पूरा देश परेशान है. मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई है.

पत्रकार वार्ता में पार्षद दल नेता सीताराम केशरी, उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता, विकास कौण्डिल्य, रोहित दुबे, किशन यादव, मुहम्मद उज्जैर शामिल रहे.