असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गई बच्चा चोरी अफवाह, कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: संतोष सिंह
एडीजी कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश आईपीएस प्रशांत कुमार ने स्पष्ट कहा है की मॉबलिंचिंग के संबंध में पूरे जिले के अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि कहीं भी ऐसी घटना आती है तो मौके पर राजपत्रित अधिकारी पहुंचकर घटना की सत्यता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश में तेजी से फैल रहे बच्चा चोरी की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है. एडीजी कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश आईपीएस प्रशांत कुमार ने स्पष्ट कहा है की मॉबलिंचिंग के संबंध में पूरे जिले के अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि कहीं भी ऐसी घटना आती है तो मौके पर राजपत्रित अधिकारी पहुंचकर घटना की सत्यता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें.
साथ ही निर्देशित किया है की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए, साथ ही संदिग्ध मानकर किसी व्यक्ति से मारपीट करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही हो.
इस संबंध में एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह ने बातचीत में कहा है की कतिपय असमाजिक तत्व हर 4 से 5 साल पर ऐसी अफवाह फैलते हैं. जो पश्चिम से चलती है और बिहार होते हुए बंगाल तक पहुंच जाती है. कुछ समय पूर्व मुंह नोचवा से लेकर बीच में ऐसी और भी अफवाह सामने आई थी. वर्ष 2019 में भी बच्चा चोरी की अफवाह हरियाणा से प्रारंभ होकर देश के पूर्वी हिस्से तक पहुंच गई थी. ये विशुद्ध रूप से अफवाह है. मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि इस तरह की अफवाह में न आए, न ही किसी से बिना बात मारपीट करें और न ही किसी को संदिग्ध मानते हुए किसी से दुर्व्यवहार न करें. अगर इस तरह का कोई कार्य किसी वर्ग व्यक्ति या समुदाय द्वारा किया जाएगा तो कानून अपना काम करेगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.