कमिश्नरेट वाराणसी की रणनीति का UP के जिलों में जारी हुआ सर्कुलर, 100 दिन में करवाया 70 आरोपियों को सजा...
शासन के 100 दिनों के भीतर 70 पॉक्सो के अभियुक्तों को कमिश्नरेट पुलिस ने सजा दिलवाई है. इस रणनीति का पूरे प्रदेश में सराहना की जा रही है. अभियोजन मुख्यालय ने वाराणसी की तारीफ करते हुए इस मॉडल को पूरे प्रदेश में भेजा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस के कार्यों की पूरे प्रदेश में सराहना की जा रही है. शासन के 100 दिन के प्लानिंग में कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस के कार्यप्रणाली का सर्कुलर पूरे प्रदेश में जारी किया गया है. यह सराहना इसलिए मिल रही है क्योंकि योगी सरकार 2.0 के 100 दिन के टारगेट पर वाराणसी कमिश्नरेट पॉक्सो अधिनियम में सजा कराने वाला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा.
70 आरोपियों को करवाई सजा
पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया की 100 दिवस के शासन और डीजीपी के टारगेट पर काम करते हुए वाराणसी ने 70 अभियुक्तों को सजा कराई तो वहीं बरेली में 34 अभियुक्तों को सजा करवाने पर दूसरे स्थान पर रहा.
वाराणसी द्वारा अर्जित इस सफलता के मॉडल को अभियोजन मुख्यालय ने सराहना करते हुए नज़ीर के रूप में पूरे प्रदेश को इस रणनीति पर काम करने के लिए बकायदा सर्कुलर जारी किया है.
सीपी ने कहा की इस मॉडल का मूल मंत्र है Low hanging fruit कांसेप्ट, यानी वो केस चुनो जिसमे कम मेहनत में शीघ्र एवं बेहतर परिणाम मिल सके. इस सफलता का श्रेय वाराणसी जनपद के सभी अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के टीम वर्क को जाता है.