आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय और बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में चलाया गया स्वच्छता अभियान...

डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में 02 अक्टूबर "गांधी जयंती" से पूर्व "स्वच्छता ही सेवा है" के अंतर्गत श्रमदान किया गया। 

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय और बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में चलाया गया स्वच्छता अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में 02 अक्टूबर "गांधी जयंती" से पूर्व "स्वच्छता ही सेवा है" के अंतर्गत श्रमदान किया गया। 

जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने डोमरी स्थित गंगा जी के तट पर एवं महाविद्यालय तथा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई किया।

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के निदेशक श्री मुकुल पांडेय ने स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया तथा यह बताया कि राष्ट्रपिता गांधी जी बहुत ही स्वच्छता प्रिय व्यक्ति थे। वह स्वच्छता के प्रतीक माने जाते हैं। इसलिए 02 अक्टूबर को उनके जन्मदिवस से एक दिन पूर्व "स्वच्छता ही सेवा है।" कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों से कहा कि अपने आस- पड़ोस तथा घर में साफ-सफाई अवश्य रखें। साफ-सफाई न होने की स्थिति में गंभीर बीमारियों के फैलने का डर होता है।

स्वच्छता कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. रचिता सिंह, सुरभि पांडेय, प्रतिभा गुप्ता, दिव्या सिंह, सोनिया मिश्रा, कमलेश सिंह, संतोष तिवारी, दीपक मिश्रा, हरेंद्र पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।