KBC में लकी ड्रॉ के नाम पर युवती से 20 हजार की ठगी, मुकदमा दर्ज...

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में लकी ड्रॉ के नाम पर युवती से साइबर ठगों ने ₹20 हजार की ठगी कर ली है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

KBC में लकी ड्रॉ के नाम पर युवती से 20 हजार की ठगी, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरूक किए जाने के बाबजूद भी भोली-भाली जनता उनके जाल में फंस जा रही है. साइबर ठगों ने लक्सा के गुरुबाग में रहने वाली एक युवती को 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की तरह से लकी ड्रा जितने के नाम पर उससे ₹20,294 हजार की ठगी कर ली है. लक्सा पुलिस ने गुरुवार सुबह 9 बजे एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मूल रुप से मिर्जापुर जनपद के कुवाँ खुर्द तरंगा सक्तेशगढ़ निवासी एक युवती गुरुबाग के लक्सा में रहकर प्राइवेट जॉब करती है. पीड़िता द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक उन्हें 6 फरवरी को सुबह एक अनजान नंबर से फोन आया और KBC के लकी ड्रा में 8 लाख 50 हजार रुपए जितने की बात कही. युवती के मुताबिक फोनकर्ता ने बैंक एकाउंट नंबर और आधार कार्ड मांगा ऑनलाइन मंगवाया. इसके बाद कॉल करने वाले ने महीला से प्रोसेसिंग चार्ज 2250 रुपये और फिर जीएसटी के नाम पर 8500 रुपये और फिर रिजर्व बैंक द्वारा पैसे अकाउंट में होल्ड होने के नाम पर युवती से ₹9544 रुपए अलग अलग अकाउंट में मंगवा लिया. ठग ने कुल युवती से ₹20,294 ठग लिए.

युवती की तहरीर पर लक्सा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष सूरज तिवारी ने बताया की आईपीसी की धारा 419 और 420 में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.