PET परीक्षा को लेकर DM ने केंद्रों का भ्रमण कर लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल...
पीईटी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी चंदौली ईशा दुहन ने केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना.
चंदौली, भदैनी मिरर। जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अधीनस्थ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) कि 2 दिनों तक होने वाली परीक्षा प्रारंभ हो गई है. जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं पहुंचकर परीक्षा दे रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से सख्त एवं सक्रिय है. सभी परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे कोई लापरवाही ना हो, और परीक्षार्थियों को परेशानी झेलनी पड़े.
इसी क्रम में डीएम ईशा दुहन ने स्थानीय महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में पहली पाली में पीटीई की संचालित हो रही परीक्षा को लेकर केंद्र पर भ्रमण किया और विभिन्न परीक्षा कक्ष के अंदर पहुंचकर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेज चेक करवाया. वहीं सीसीटीवी की बड़ी स्क्रीन पर परीक्षा कक्षा की गतिविधियों को भी कुछ समय तक चेक किया. डीएम के अचानक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से हड़कंप मच गया. वही डीएम ने संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित करते हुए कहा कि गाइडलाइंस के अनुरूप ही कक्ष निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी और स्टाफ रहे.
वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए गेट के अंदर प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों का गहनता पूर्वक जांच पड़ताल किया जाए इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाए. इसके साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर आना अनिवार्य है. बिना मस्क के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरीके से नकल विहीन एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएं. इसके साथ ही परिसर में बेहतर सफाई की व्यवस्था जिसमें सीसीटीवी कक्षा शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रहे.