बीएचयू में हूटर लगाकर तेज रफ्तार कार चला रहे युवक का हुआ चालान...

बीएचयू परिसर में शनिवार रात हूटर लगाकर तेज रफ्तार एसयूवी चला रहे युवक का रविवार को लंका पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया.

बीएचयू में हूटर लगाकर तेज रफ्तार कार चला रहे युवक का हुआ चालान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू परिसर में शनिवार रात हूटर लगाकर तेज रफ्तार एसयूवी चला रहे युवक का रविवार को लंका पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया. वहीं वाहन को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया है. युवक अंकित शरण सिंह यादव निवासी सीर गोवर्धनपुर की गाड़ी में आगे राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था, पुलिस ने जब गाड़ी रोका था तो वह उलझ गया था.

आईआईटी में 'काशीयात्रा का शनिवार को आयोजन समाप्त होने पर सड़क से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गुजर रहीं थीं. इसी दौरान युवक हूटर लगी चार पहिया वाहन को तेजी से चलाते हुए गुजरा. संयोग रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ. पुलिस को आरोपी को हिरासत में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान युवक के अन्य साथी भाग खड़े हुए.

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपी अंकित शरण सिंह यादव सीर गोवर्धनपुर का रहने वाला है. उसके पिता कृपालु शरण यादव पूर्व प्रधान रह चुके हैं. आरोपी का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया. वाहन सीज कर दी गई. आरोपी को छोड़ने के लिए पुलिस के पास कई नेताओं के फोन आये.