चेन स्नेचर ने दक्षिण भारतीय तीर्थयात्री महिला के गले से छीना चेन, साथी ने दिखाई दिलेरी जनता के सहयोग से पकड़ा...
चेन स्नेचिंग करने वाले एक अभियुक्त को लक्सा पुलिस ने न्यायालय चालान कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दक्षिण भारत तेलंगाना राज्य के जद्दीयाल जनपद वूटूरी अशोक श्री विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन के लिए अपनी टीम के साथ आये हुए थे. मंगलवार शाम वह अपनी टीम के साथ श्री काशी विश्वनाथ व माँ अन्नपुर्णा मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने होटल मारूति पैलेस गेस्ट हाउस जाने हेतु जद्दूमण्डी तिराहा के पास शाम 5 बजे पहुंचे. इसी दौरान उनकी टीम के शामिल एक महिला के गले से स्नेचर ने चेन छीनकर भागने लगा.
चेन स्नेचिंग की घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो वूटूरी अशोक ने स्नेचर को दौड़ा लिया. जनता के सहयोग से स्नेचर को पकड़कर जनता ने लक्सा पुलिस की सुपुर्द कर दिया. प्रभारी निरीक्षक लक्सा बैजनाथ सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी दीपक झा पीएसी भुल्लनपुर के समीप का रहने वाला है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 55000 रुपए मूल्य का चेन बरामद किया है.