धोखाधड़ी के मामले में शिवपुर थाने में केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच...
शिवपुर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में धोखाधड़ी का विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में धोखाधड़ी का विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है. राजकुमार सिंह गौतम निवासी जयनगर कालोनी गिलट बाजार ने दो लोगों अशोक अग्रवाल निवासी चंदुआ चित्तूपुर, सिगरा थाना और आलोक कुमार सिंह निवासी चक्रपानपुर मिर्जामुराद थाना पर एक करोड़ सत्तर लाख रूपए के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया दूसरी ओर स्भाजित पाण्डेय निवासी तरना बाजार शिवपुर थाना ने अनिल कुमार पांडेय पर पैंतीस लाख रूपए के धोखाधड़ी के मामले पर मुकदमा दर्ज कराया है.
अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शिवपुर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है,राजकुमार सिंह गौतम पुत्र रणविजय सिंह निवासी जयनगर कालोनी गिलट बाजार ने होटल कर व्यापार करने के लिए अशोक अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी चंदुवा छित्तूपुर थाना सिगरा वाराणसी को एक करोड़ सत्तर लाख रुपया भदौनी में जमीन क्रय करने के लिए आलोक कुमार सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी को दिए और जमीन भी नही दी गई और बिना सूचना के ही सट्टा को कैंसिल कराकर दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया जिसकी जानकारी होने पर राजकुमार सिंह गौतम की शिकायत पर अशोक कुमार अग्रवाल और आलोक कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है वही दूसरी तरफ स्भाजित पाण्डेय पुत्र स्व0 उदित पांडेय निवासी तरना बाजार थाना शिवपुर वाराणसी ने मकान बनाने के लिए जमीन खोज रहे थे की राजू उपाध्याय ने बताया की बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुवा डीह के रहने वाले अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र मकसूदन पाण्डेय अपनी जमीन बेच रहे है जिसके बाद जमीन लेने के लिए अनिल कुमार पाण्डेय के खाते में सभाजीत पाण्डेय ने पैंतीस लाख रुपया भेज दिया जिसके बाद अनिल कुमार पाण्डेय ने पैसा ले लेने के बाद अपनी जमीन दूसरे को रजिस्ट्री कर दी और पैसा मागने पर मात्र चार लाख पचास हजार रुपया वापस किए शेष पैसा देने से इंकार कर दिए जिसके बाद लिखित शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चल रहा है.