वाराणसी: नितेश मौर्या हत्याकांड में आरोपियों पर FIR दर्ज, मंत्री अनिल राजभर ने पीड़ित परिवार को दिया मदद का आश्वासन

शिवपुर पुलिस ने नितेश मौर्या हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार मौर्य की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

वाराणसी: नितेश मौर्या हत्याकांड में आरोपियों पर FIR दर्ज, मंत्री अनिल राजभर ने पीड़ित परिवार को दिया मदद का आश्वासन

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के दांदूपुर गांव में शनिवार देर शाम 18 वर्षीय नितेश मौर्या की हत्या के मामले ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी. नितेश को मारपीट के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी. गांव के कुछ लोगों ने चरते हुए जानवरों के पास अर्धनग्न जले हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद, शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार मौर्य की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी. मामले की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक शिवपुर उदयवीर सिंह और उनकी टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और कई मोबाइल नंबरों की जांच की है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

इस दर्दनाक घटना के बाद भाजपा के नेता भी मृतक परिवार के साथ खड़े नजर आए. मंगलवार की देर रात को भाजपा के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और स्थानीय सभासद अभय प्रजापति ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को सरकार और पार्टी से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पीड़ित परिवार ने मंत्री से पुलिस द्वारा मामले में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद मंत्री ने प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की। मंत्री ने कहा कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

मौके पर भाजपा के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, साथ ही डीसीपी वरुणा जोन, एडीसीपी वरुणा जोन, एसीपी कैंट और अन्य पुलिस अधिकारी भी जांच की निगरानी में शामिल थे.