स्वस्थ दशा में हैं ऊंट, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

तस्करों से मुक्त करवाए गए ऊंट स्वस्थ दशा में है. उन्हे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. रविवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया.

स्वस्थ दशा में हैं ऊंट, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

वाराणसी,भदैनी मिरर। तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंटों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रविवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया. वह रामनगर के भीटी हाता पहुंचकर ऊंटों की स्थिति देखी. बताया की पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत थाना रामनगर वाराणसी पर रखे गए 15 मादा एवं एक नर ऊंट सहित कुल 16 ऊंटों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था पशु चिकित्सा अधिकारी रामनगर द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है.

पुलिस की देखरेख में रह रहे सभी ऊंट स्वस्थ दशा में हैं. निरीक्षण में भी किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है, इसमें सभी ऊंट स्वस्थ दशा में पाए गए हैं. खानपान और रखरखाव बेहतर है. बता दें, जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने भी 'भदैनी मिरर' को बताया था की बनारस में भारी संख्या में ऊंट है. वातावरण या उनके स्वास्थ में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है. उनका प्रत्येक दिन स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है, उस पर हमारी खुद नजर है.

खबर यह भी: ऊंटों का स्वास्थ बिल्कुल ठीक, रोज होता है परीक्षण: डीएम