CRPF जवानों ने किया श्रमदान: स्वच्छता के साथ मतदान की दिलाई शपथ, घाटों पर जनता को करवाया जिम्मेदारी का एहसास...
CRPF jawans did Shramdaan Pledge to vote with cleanliness made people realize the responsibility at the ghatsCRPF जवानों ने किया श्रमदान: स्वच्छता के साथ मतदान की दिलाई शपथ, घाटों पर जनता को करवाया जिम्मेदारी का एहसास...
वाराणसी,भदैनी मिरर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 95वीं बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्याय और नगर-निगम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दशाश्वमेघ घाट से मणिकर्णिका घाट तक स्वच्छता अभियान के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान घाट पर स्नान करने वालों के आलावा तीर्थ पुरोहित और नाविक समाज को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने श्रमदान कर जमे घाटों की सिल्ट को हटाया।
स्वच्छता की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में उप कमांडेंट उमाकांत ओझा ने लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई, कहा कि पांच वर्षों में एक बार जनता अपने अधिकार से सरकार चुनती है। निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है तो जनता अपनी जिम्मेदारी का एहसास कर मतदान जरूर करें, इसी से लोकतंत्र की खूबसूरती बढ़ती है।
वही नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम शकल यादव ने लोगों को घाटों पर सफाई रखने के लिए प्रेरित किया, कहा कि काशी आप सबका घर है। विभाग तो अपना काम कर रहा है, लेकिन आप सबकी जिम्मेदारी है कि इसे गंदा न करें। कूड़ेदान का इस्तेमाल करें और गंगा को भी स्वच्छ रखें। गंगा में कूड़ा-कचरा न फेकें।
इस दौरान यूपी पर्यावरण विभाग के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई निरीक्षक प्रदीप वर्मा साथ में स्वच्छताकर्मी भी बढ़-चढ़ कर भाग लिए। कार्यक्रम में सीआरपीएफ 95 बटालियन के अधिकारी व उप निरीक्षक जवाहर राम तथा सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह व जवानों के साथ प्रवीण सिंह तथा सृजन समाज विकास न्यास के आनंद सिंह, बिन्दु सिंह, रूपेश, अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे।