CP का ट्रैफिक को लेकर बैठक: बोले- रोस्टर के तहत लगे यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, GPS बेस्ड ट्रैकिंग एप तैयार कराने के निर्देश...

त्यौहारों में शहर को जमामुक्त रखना एक चुनौती  है. इसको लेकर गुरुवार दोपहर ढाई बजे पुलिस कमिश्नर ने यातायात पुलिस के सीनियर अफसरों संग कैंप कार्यालय पर बैठक की.

CP का ट्रैफिक को लेकर बैठक: बोले- रोस्टर के तहत लगे यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, GPS बेस्ड  ट्रैकिंग एप तैयार कराने के निर्देश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। त्यौहारों में शहर को जमामुक्त रखना एक चुनौती  है. इसको लेकर गुरुवार दोपहर ढाई बजे पुलिस कमिश्नर ने यातायात पुलिस के सीनियर अफसरों संग कैंप कार्यालय पर बैठक की. पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पेंच कसे और दो टूक शब्दों में अफसरों को कहा की  भीड़भाड़ वाले समय में यतायातकर्मी महत्त्वपूर्ण चौराहों को संभालें. निर्देशित करते हुए कहा की ट्रैफिक पुलिस के प्रत्येक कर्मी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर लगे और किसी भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ट्रैफिक के अलावा अन्य ड्यूटी पर न लगाया जाए.

ऑनलाइन ट्रैक हो सके ड्यूटी प्वाइंट

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा की धर्म और पर्यटन के दृष्टिकोण से वाराणसी महत्त्वपूर्ण स्थान है और यहां पर्यटकों के आने की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में वह यदि जाम में फसेंगे तो शहर की क्षवि खराब होगी. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की सभी कर्मियों का रोस्टर के तहत क्षेत्र परिवर्तन करते हुए ड्यूटी लगाई जाए, किसी भी कर्मी को एक सप्ताह से ज्यादा एक प्वाइंट पर न तैनात किया जाए. उन्होंने कहा की ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ट्रैफिक के सब इंस्पेक्टरों के लोकेशन को ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए जीपीएस बेस्ड मोबाइल एप विकसित करवाकर एक्टिवेट किया जाए. उन्होंने कहा की सभी बड़े व्यापारियों के साथ देव दीपावली से पहले बैठक आहूत की जायेगी.