जेडी प्रॉसिक्यूशन और डीजीसी क्रिमिनल को CP ने किया सम्मानित, जाने क्यों मिला सम्मान...
पुलिस आयुक्त वाराणसी ए. सतीश गणेश ने भानु प्रताप पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन और आलोक चन्द्र शुक्ला जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कमिश्नरेट को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त वाराणसी ए. सतीश गणेश ने भानु प्रताप पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन और आलोक चन्द्र शुक्ला जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कमिश्नरेट को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीपी ने बताया की वर्ष (2020-21) में भानु प्रताप पाण्डेय और आलोक चन्द्र शुक्ला द्वारा न्यायालय प्रशासन एवं पुलिस अप्रितम सहयोग के परिणामस्वरूप आपराधिक मामलों एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के मामलों के निस्तारण में प्रदेश में वाराणसी नम्बर एक रहा। साथ ही जमानत प्रार्थना-पत्रों के निरस्तीकरण में भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है एवं महिला उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में प्रदेश में टॉप-10 की सूची में हमेशा रहा है जिसमें इनका अहम योगदान रहा है। पुलिस आयुक्त द्वारा इनके द्वारा किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर भविष्य की कामना करते हुए सराहना की गयी।