अफसरों को CP ने किया ब्रीफ: हर छोटी सूचनाओं को लें गंभीरता से, सीमाओं पर बढ़ाए पुलिस गश्त...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमिश्नरेट के अफसरों संग पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बैठक की. उन्होंने कहा की पीएम आगमन से पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत करें और किसी हर छोटी छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लें.

अफसरों को CP ने किया ब्रीफ: हर छोटी सूचनाओं को लें गंभीरता से, सीमाओं पर बढ़ाए पुलिस गश्त...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. कमिश्नरेट के अफसरों संग पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने बैठक की. उन्होंने कहा की पीएम आगमन से पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत करें और किसी हर छोटी छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लें. सीपी ने कहा की क्षेत्र को अशांत करने वालों पर निगरानी तेज कर दें और होटल-सराय की नियमित जांच हो. 

उन्होंने मौजूद सभी राजपत्रित अधिकारियों को कहा की कमिश्नरेट की सीमाओं पर पुलिस जांच तेज कर दी जाए. आने-जाने वाले भारी वाहनों सहित संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी की जाए. उन्होंने कहा की पीएम के कार्यक्रम स्थलों पर भी पहरा रखा जाए. उन्होंने कहा की वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजनता को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जाए. सीपी ने कहा की पीएम के रूट की व्यवस्था स्थानीय चौकी इंचार्ज से मांग कर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए. 

सीपी ने कहा की पीएम आगमन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल मांगी गई है, पुलिसकर्मियों की कोई कमी नहीं है. अभी से सभी राजपत्रित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर सभी तैयारियों को खुद देख ले, कही समस्या होने पर विभागों से संपर्क कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाए.