#Photos : CM ने PM आगमन की तैयारियों को परखा, अफसरों को निर्देशित कर लखनऊ रवाना...

पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

#Photos : CM ने PM आगमन की तैयारियों को परखा, अफसरों को निर्देशित कर लखनऊ रवाना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशीवासियों को 1800  करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी का दौरा किया और व्यवस्थाओं को परखा। 

मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे के बाद वाराणसी पहुंचे और उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने आला अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे पर लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली योजनाओं के बारे में जाना और उनकी तैयारियों के सम्बन्ध में पूछा। इसके बाद सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इसके बाद मुख्यमंत्री सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बनाये जा रहे मंच को देखा और मातहतों से तैयारियों के सम्बन्ध में पूछताछ की। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा शिलान्यास किये जाने वाले इंटरनेशनल इनडोर स्टेडियम का मॉडल भी देखा और कार्यदायी संस्था स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से बातचीत भी की। 

इस दौरान उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन में शिक्षा विभाग की तरफ से होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी ली। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यहां कुछ देर रुकने के बाद उनका काफिला सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा, जहां उन्होंने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बाबा का धन्यवाद दिया और उनका रूद्राभिषक किया। इसके बाद सीएम पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।