काली डाक्यूमेंट्री की निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ सिगरा थाने में पड़ी तहरीर, जाने क्यों हो रहा पूरे देश में विरोध...
विश्व हिंदू सेना द्वारा मंगलवार को डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ सिगरा थाने में दी गई तहरीर । पूर्वांचल प्रमुख सौरभ मौर्या ने बताया कि जिस प्रकार बॉलीवुड इंडस्ट्री एवं फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोग हिंदू धर्म एवं सनातन को बदनाम करने में जुटे हैं, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व हिंदू सेना के पूर्वांचल प्रमुख सौरभ मौर्य के नेतृत्व में मंगलवार को डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ सिगरा थाने में दी गई तहरीर । इस दौरान सौरभ मौर्या ने बताया कि जिस प्रकार बॉलीवुड इंडस्ट्री एवं फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोग हिंदू धर्म एवं सनातन को बदनाम करने में जुटे हैं, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। सौरभ मौर्य ने कहा कि हिंदू देवताओं से हम सभी सनातनीयों की आस्था जुड़ी है और ऐसे में डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें मां दुर्गा के रौद्र रूप काली का चरित्र वर्णन इतना घिनौना एवं अभद्र किया गया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं किया था।
इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जिससे हम सभी सनातनियों के धार्मिक आस्था पर चोट पहुंची है। सौरभ मौर्या ने कहा कि विश्व हिंदू सेना वर्ष 2019 से लगातार साधु-संतों की सेवा एवं हम सभी के आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति हेतु लगातार जागरुक करने का कार्य कर रही है, ऐसे में इस तरह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म आने से आने वाली पीढ़ियों को पाश्चात्य सभ्यता का असर ज्यादा होगा, वही हमारे 5000 वर्ष पुरानी सभ्यता के बारे में वह धीरे धीरे भूलते जाएंगे, इसीलिए ऐसे फिल्म के निर्माताओं को सबक सिखाना अति आवश्यक है, जिसके लिए आज सिगरा थाने में डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।