मंगलवार को सिर गोवर्धनपुर पहुंचकर सीएम लेंगे तैयारियों का जायजा, पीएम रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल...

पीएम मोदी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच रहे है

मंगलवार को सिर गोवर्धनपुर पहुंचकर सीएम लेंगे तैयारियों का जायजा, पीएम रविदास जयंती समारोह में होंगे शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच रहे है. मंगलवार शाम चार बजे सीएम बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे वहां से सिर गोवर्धनपुर (लंका) पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे. वहां से सीएम सीधे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे जहां से सर्किट हाउस में अफसरों संग समीक्षा बैठक करेंगे.

सोमवार को सिर गोवर्धनपुर पर सभी विभागों के अफसर डटे रहे. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग और नगर निगम के अफसर मातहतों संग निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए. रविदास मंदिर कॉरिडोर के बाउंड्री वालों के भीतर रंग पुताई और पेड़ों के लगाने का काम पूरा हो चुका है. कॉरिडोर में ही एक तरफ वीवीआइपी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. कॉरिडोर में मिट्टी का पटवा घासो को लगाया जाएगा. घास और पेड़ लगाने की जिम्मेदारी उद्यान विभाग के अधिकारियों को मिली है. कॉरिडोर से हाईवे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी 80 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है. मंगलवार तक पूरा सड़क निर्माण का काम फाइनल हो जाएगा. अमृतवाणी का पाठ करने वाले भी सोमवार दोपहर को पहुंच गए हैं.

संबंधित खबरें: PM मोदी करेंगे 21 परियोजनाओं को लोकार्पित, मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश...

नगर निगम के द्वारा लंका से सीर गोवर्धनपुर जाने वाले मार्ग पर लटक रहे पेड़ के डालियों की कटाई की गई. सड़क किनारे अतिक्रमण का दुकान लगाने वालों को अतिक्रमण दस्ता ने हटवाया है. ठेला-चौकी सहित अन्य सामानों को जप्त कर नगर निगम दस्ता साथ ले गया. संत रविदास के अनावरण वाले प्रतिमा के चारों तरफ मकराना मार्बल राजस्थान से मंगा कर लगाया जा रहा है. सेवादारों और संगत का पहला जत्था बुधवार को पहुंचेगा.